झारखण्ड राँची राजनीति

हेमन्त सोरेन से मिले नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस के जहागीरदार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से काँके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस के जहागीरदार ने मुलाकात की। इस भेंट-वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार एवं नाबार्ड के बीच जल्द एक एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से एस०के० जहागीरदार ने कहा कि एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता के साथ राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतू अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराया जा सकेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने “नाबार्ड इन झारखण्ड” पुस्तक का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में नाबार्ड द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों का पूर्ण ब्यौरा समाहित है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह उपस्थित थे।

Related posts

किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखंड चैंबर का 24 सदस्यीय दल श्रीलंका के व्यापारिक दौरे पर रवाना

Nitesh Verma

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने जीता बेस्ट क्लब एवं बेस्ट लेडी प्रेसिडेंट का अवार्ड

Nitesh Verma

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिरकुंडा बंद होने के कगार पर

Nitesh Verma

Leave a Comment