झारखण्ड बोकारो

हेल्पिंग हैंड्स चैप्टर ने राज्य स्थापना दिवस पर लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

37 मोतियाबिंद मरीज चिन्हित, साठ को मिला चश्मा – संस्थापक गोपाल मुरारका बोले, आंखों की नियमित जांच जरूरी

बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर बुधवार को हेल्पिंग हैंड्स चैप्टर, चास की ओर से बाईपास रोड स्थित कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका और डॉ. दीपीका सिंह ने संयुक्त रूप से की।

शिविर में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान 37 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान की गई, जिनका ऑपरेशन दो चरणों में संजीव नेत्रालय में किया जाएगा। वहीं 60 मरीजों को चश्मा और कई को आई ड्रॉप दी गई। मरीजों को अस्पताल आने-जाने की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

गोपाल मुरारका ने कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद आंखों की नियमित जांच बेहद जरूरी है। डॉ. दीपीका सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है और इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपाल चंदानीरंजीत कुमार ने किया। मौके पर अनूप पांडेय, पप्पू चौधरी, रमेश सुरेखा, संजीव नेत्रालय टीम सहित हेल्पिंग हैंड्स परिवार मौजूद रहा।

Related posts

ब्लू स्टोन कंपनी द्वारा आयोजित संगीत कार्यक्रम में 21 वर्ष से कम उम्र व्यस्क को शराब परोसने को लेकर उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिले उज्जवल प्रकाश तिवारी

admin

पेटरवार : ज्योति सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया ग्रैंड भारतीय भाषा उत्सव

admin

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत बच्चों को मिला स्कूल बैग और खेल सामग्री

admin

Leave a Comment