झारखण्ड राँची राजनीति

होली हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग: आदित्य विक्रम जयसवाल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राजधानी राँची के बरियातू रोड स्थित होटल आदित्य आर्किड कॉम्प्लेक्स में बिडिफ़रेंट इवेंट और एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एंड स्टोरी टाइम इंडिया के तत्वाधान में प्रियंका जयसवाल एवं साधना कुमार के द्वारा रंग बरसे का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर समाजसेवी और कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जयसवाल अतिथि के रुप में शामिल हुए। जहाँ उन्हें प्रियंका जयसवाल एवं उषा प्रसाद ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात होली मिलन समारोह में महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर युवा नेता नन्द किशोर सिंह चंदेल मौजूद थे।

इस अवसर पर समाजसेवी और काँग्रेस नेता आदित्य विक्रम जयसवाल ने होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि होली त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस विरासत को हम सबों को सहेज कर रखने की जरुरत है। होली के सनातनी एकता को मज़बूती देती है समाज में एकता शान्ति भाईचारगी को क़ायम रखती है। प्यार और सद्भावना बाटने का यह त्योहार है एवं सामाजिक एकता के साथ झारखण्ड को सशक्त बनाना हमारा प्रयास है।

Related posts

लोकसभा चुनाव के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित

admin

112 students of DPS Bokaro shine in Sanskrit Olympiad including 7 International Toppers

admin

ह्यूमन राइट्स के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया

admin

Leave a Comment