SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के ब्रांडिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद  द्वारा ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के ब्रांडिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. बीएसएल में  लागू किए जा रहे “ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली” के लिए हाल ही में एक ब्रांडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने वाले कार्मिकों को ओरेकल ह्यूमन कैपिटल प्रबंधन प्रणाली परियोजना के लिए एक उपयुक्त नाम और टैगलाइन का सुझाव देना था. बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित इस प्रतियोगिता में एक सौ (100) से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुए थे. इस परियोजना का उद्देश्य बोकारो स्टील प्लांट में सभी मानव संसाधन प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण करना है.

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास ) मनीष जलोटा एवं मुख्य महा प्रबंधक (एस एम एस -II & सी सी एस ) अरविन्द कुमार द्वारा अनीमा कुशवाहा, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजनाएँ) के प्रस्तावित टैग लाइन “टचिंग लाइव्स द एच आर वे ” तथा  सिंटर प्लांट में कार्यरत  श्री प्रणय त्रिवेदी, सहायक महा प्रबंधक  द्वारा प्रस्तावित  नाम “प्रखर” को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.

Related posts

त्रिवेणी महथा के नेतृत्व में बोकारो विधानसभा के सैकड़ों युवा काँग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए

admin

डॉ याज्ञवल्क्य शुक्ल पुन: बनाए गए अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप प्रदेश कार्यालय में की गई आतिशबाजी व मिठाई खिलाकर दी बधाई

admin

कसमार : नहीं लगा पाए आदिवासी समुदाय की एक भी पुरुष निशान…

admin

Leave a Comment