झारखण्ड राँची राजनीति

1 अगस्त से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 1 अगस्त से शुरू होगा। सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि सत्र के सफल संचालन के लिए सभी विभागों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य सभी पक्षों को एक मंच पर लाकर रणनीति बनाना और सत्र के दौरान किसी भी अव्यवस्था को रोकना है।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि सत्र के पहले दिन उन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी, जिनका शपथ ग्रहण शेष है। उन्होंने कार्यपालिका के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की और बताया कि पिछले सत्र के शून्यकाल में 391 प्रश्न उठाए गए थे, जिनमें से केवल 31 प्रश्नों के उत्तर मिले हैं, जबकि 360 प्रश्न अभी भी लंबित हैं।

Related posts

सोना चाँदी व्यवसाय समिति की बैठक संपन्न, चुनाव को लेकर की गई चर्चा

admin

बिना सूचना के इकाई भूखण्ड का जीयाडा (बोकारो ) के अधिकारियों ने किया निरस्त निरस्ती आदेश किसी दूसरे के नाम जारी

admin

क्रिएटिव क्लासेस के छात्रों ने 12वीं कॉमर्स में रचा इतिहास,बारूणि अग्रवाल राज्य में द्वितीय, बोकारो जिला टॉपर

admin

Leave a Comment