SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

1 फरवरी 2026 को दौड़ेगा बोकारो, सेल हाफ मैराथन की घोषणा

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो स्टील प्लांट की ओर से 1 फरवरी 2026 को “सेल बोकारो हाफ मैराथन” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को बोकारो इस्पात स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से की गई। मैराथन की शुरुआत सेक्टर-4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से होगी।


प्रेस वार्ता में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार, चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मणिकांत धान, फाइनेंस विभाग के किशन चंद, डिप्टी मैनेजर अंजनी कुमार तथा सीनियर मैनेजर अभिनव शंकर मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन “एक्टिव सिटी बोकारो” की अवधारणा के तहत शुरू किया गया था और समय के साथ यह झारखंड की प्रमुख खेल गतिविधियों में शामिल हो गया है।
मैराथन में 21.2 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की ओपन रन के साथ दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए 2 किलोमीटर की विशेष दौड़ आयोजित की जाएगी।पंजीकरण के लिए वेबसाइट www.bokaromarathon.com जारी की गई है।हाफ मैराथन को तीन आयु वर्गों में विभाजित किया गया है तथा पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं।
सभी प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क 150 रुपये तथा अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। दौड़ का मार्ग शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस बार पिछले वर्षों की तुलना में अधिक धावकों के शामिल होने की उम्मीद है।

Related posts

बिहार-झारखंड के 54 सीटों पर होगी इंडिया की जीत: अशोक चौधरी

admin

प्रदेश भाजपा ने पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दी बधाई

admin

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 71वाँ वर्षगाँठ धूमधाम से आयोजित

admin

Leave a Comment