झारखण्ड धार्मिक बोकारो

12 मोड़ के हनुमान मंदिर में होगा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के 12 मोड़ दुन्दीबाग स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में नवयुवक बजरंग दल द्वारा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं अखण्ड हरिकिर्तन का आयोजन किया गया है। यह समारोह अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर में रामलला का हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे से कलश यात्रा प्रारम्भ होगा। यह कलश यात्रा हनुमान मंदिर से टूटैंक गार्डेन तक जाएगा। इसमें सैकड़ो श्रद्धालु शामिल होगें। 21 जनवरी को 24 घंटे का अखण्ड हरिकिर्तन का भी शुभारम्भ होगा। इसी दिन बजरंग बली के प्रतिमा का नगर भ्रमण एवं शाम में मंदिर में आरती होगी। 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे से प्राण प्रतिष्ठा, दिन में अष्टयाम विसर्जन एवं भंडारा का आयोजन होगा। यह धार्मिक अनुष्ठान आचार्य श्री सुखदेव बाबा एवं श्री संतोष उपाध्याय के द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। सम्पूर्ण आयोजन के दौरान अनेक गणमान्य श्रद्धालु भी शामिल होगें। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष श्री अशर्फी शाह, उपाध्यक्ष श्री सिकंदर यादव, महामंत्री श्री लालबाबू, कोषाध्यक्ष श्री पतिनाथ साह, श्री दीपक कुमार आदि ने विज्ञप्ति जारी करके दी।

Related posts

सरला बिरला ने आई आई टी भुवनेश्वर में स्थापित किया
कीर्तिमान

Nitesh Verma

15 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त, ड्राइवर खलासी फरार

Nitesh Verma

बोकारो : चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को विभिन्न विषयों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा

Nitesh Verma

Leave a Comment