बोकारो (ख़बर आजतक) : 2024 – 26 सत्र के लिए बोकारो क्लब के मैनेजिंग कमिटी का चुनाव 12 मई को होगा. बोकारो क्लब के चुनाव में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री हरि मोहन झा चुनाव आयुक्त की भूमिका में रहेंगे. उन्होंने बताया कि बोकारो क्लब के चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। इस चुनाव में बोकारो क्लब के लगभग 1400 स्थाई सदस्य मतदान कर सकेंगे. चुनाव का नतीजा 13 मई को जारी किया जाएगा.
बोकारो क्लब के चुनाव से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 4 मई थी. इस चुनाव में जेनरल सेक्रेटरी पद के 1 उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष पद के लिए 1 उम्मीदवार तथा डायरेक्टर पद के लिए 7 उम्मेदवारों का चयन किया जाना है. जेनरल सेक्रेटरी पद के लिए वही चुनाव लड़ सकते हैं जो कम से कम 12 सालों से बोकारो क्लब का स्थाई मेंबर रहें हो और कम से कम एक टर्म क्लब के मैनेजिंग कमिटी में रहें हो. वहीँ कोषाध्यक्ष पद के लिए वही चुनाव लड़ सकते हैं जो 8 सालों से क्लब का स्थाई मेंबर रहा हो और कम से कम एक टर्म क्लब के मैनेजिंग कमिटी में रहा हो. इसी प्रकार डायरेक्टर पद के लिए वही चुनाव लड़ सकते हैं जो 5 सालों से क्लब का स्थाई मेंबर रहा हो.
बोकारो क्लब के विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित उम्मीदवार हैं :
जेनरल सेक्रेटरी के लिए
01. विनय आनंद
02. आशोक कुमार
———————————————
कोषाध्यक्ष पद के लिए:
01. जीवन दास
02. पुष्पेन्दु कुमार भारती
———————————————
डायरेक्टर पद के लिए:
01. सुधांशु शेखर
02. डॉ. जयनाथ कुमार
03. आलोक कुमार
04. फजल महमूद
05. कृष्ण चंद्र गगराई
06. अरुण कुमार दास
07. सुजित राउत
08. कुमार गौरव
09. राजीव रंजन
10. पी. सुरेश बाबू
11. सुशांत कुमार सनी
12. रवि भारद्वाज
13. अरिजित बनर्जी
14. कृष्ण प्रताप सिंह
15. शशांक शेखर
16. अनिल कुमार
17. अमन राजन
18. राहुल प्रियदर्शी
19. जय किशन साहू
20. पुष्पवंत कुमार
21. गौरव कुमार
22. मतीन अहमद
23. सुशील कुमार
24. रजनीश कुमार
25. ओम प्रकाश
26. रंजन कुमार
27. प्रवीण कुमार पासवान
ज्ञातव्य है कि बोकारो क्लब लिमिटेड का गठन कम्पनी एक्ट, 1956 के तहत किया गया है और यह 1967-68 में अपने अस्तित्व में आया. बोकारो क्लब के 9 संस्थापक सदस्य थे.