Uncategorized

13 सितंबर को बोकारो में मानव अधिकार महासम्मेलन, तैयारियां जोर-शोर से जारी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में 13 सितंबर को मानव अधिकार महासम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सोमवार को हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष करण सिंह चौधरी ने अपने दल-बल के साथ स्थल का जायजा लिया। उन्होंने अतिथियों की सुविधा और प्रतिभागियों के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान महासचिव आशीष मेहता और अखिलेश शर्मा भी मौजूद रहे।

चौधरी ने कहा कि नया मोड़ एक उपयुक्त स्थान है, जहां आमजन को पहुंचने में आसानी होगी। होटल रिलायंस के पास स्थित इस आश्रम में लगभग 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सम्मेलन में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महत्व, मानव अधिकार अध्यक्ष महेंद्र शर्मा सहित उनकी दिल्ली टीम शामिल होगी।

प्रदेश अध्यक्ष पीके लाला के निर्देश पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है और इसे सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें हो रही हैं।

Related posts

राजेश कच्छप ने लदनापीड़ी गाँव में मैदान समतलीकरण व चबूतरा निर्माण का किया शिलान्यास

admin

एसबीयू का दीक्षांत समारोह 11 अप्रैल को, हो रही भव्य तैयारी

admin

झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का महाधिवेशन संपन्न, कर्ण कुमार सिंह अध्यक्ष चुने गये

admin

Leave a Comment