झारखण्ड राँची

14 दिसंबर को रांची में जुटेंगे देशभर के कायस्थ समाज के दिग्गज बिजनेसमैन, CBA नेतृत्व शिखर सम्मेलन को तैयार

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : करमटोली चौक स्थित प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में चित्रान्श बिज़नेस एसोसिएशन ट्रस्ट (CBA) ने बताया कि 14 दिसंबर 2025, रविवार को रांची के सेलिब्रेशन बैंक्वेट्स में बहुप्रतीक्षित नेतृत्व शिखर सम्मेलन “कायस्थ संवाद” का आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर 2021 में स्थापित CBA का उद्देश्य कायस्थ समाज के लिए नेटवर्क विस्तार, रेफरल और बिजनेस प्रोत्साहन के माध्यम से एक सशक्त पेशेवर मंच तैयार करना है।
‘कायस्थ के लिए, कायस्थ के द्वारा’ और For Better Unity, Help Your Community की भावना पर आधारित यह सम्मेलन पेशेवर तालमेल, उद्यमशीलता, सार्वजनिक सेवा उत्कृष्टता और नेतृत्व विकास को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में 200–250 प्रतिष्ठित बिजनेसमैन व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।
CBA के पंकज पीयूष ने बताया कि समाज के लोग नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें—इसी उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जो समुदाय के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

Related posts

लायंस क्लब बोकारो द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आसस विद्यालय के बच्चों के बीच फूड पैकेट का वितरण

admin

इसरो संगोष्ठी में गगनयान अंतरिक्ष यात्री प्रसंथ नायर का सम्मान

admin

राँची में आधुनिक मारवाड़ी भवन सभागार का शुभारंभ, समाज सेवा में योगदान को सराहा गया

admin

Leave a Comment