जानकारी झारखण्ड

15 अगस्त से शुरू होगा ₹3,000 वाला वार्षिक FASTag पास, निजी वाहनों को मिलेगा बड़ा लाभ

नई दिल्ली (ख़बर आजतक): राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले निजी वाहन चालकों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू करने की घोषणा की है।

यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए उपलब्ध होगी।

इस नई व्यवस्था का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लम्बे समय से जारी चिंताओं का समाधान करना है। यह नीति टोल प्लाज़ा पर विवाद, प्रतीक्षा समय और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगी, जिससे यात्रियों को तेज़ और सुगम अनुभव मिलेगा।

जल्द ही इस वार्षिक पास को सक्रिय या नवीनीकृत करने हेतु एक विशेष लिंक राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकार की यह पहल लाखों वाहन चालकों के लिए एक राष्ट्र–एक टोल की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Related posts

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

admin

BSL के एचएसएम विभाग के लिए ईएसजी सिद्धांतों पर कार्यशाला आयोजित

admin

राँची विश्‍विद्यालय के कुलपति संग छात्रों प्राध्‍यापकों ने ली जलवायु परिवर्तन से निबटने की शपथ

admin

Leave a Comment