जानकारी झारखण्ड

15 अगस्त से शुरू होगा ₹3,000 वाला वार्षिक FASTag पास, निजी वाहनों को मिलेगा बड़ा लाभ

नई दिल्ली (ख़बर आजतक): राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले निजी वाहन चालकों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू करने की घोषणा की है।

यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए उपलब्ध होगी।

इस नई व्यवस्था का उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लम्बे समय से जारी चिंताओं का समाधान करना है। यह नीति टोल प्लाज़ा पर विवाद, प्रतीक्षा समय और भीड़भाड़ को कम करने में मदद करेगी, जिससे यात्रियों को तेज़ और सुगम अनुभव मिलेगा।

जल्द ही इस वार्षिक पास को सक्रिय या नवीनीकृत करने हेतु एक विशेष लिंक राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकार की यह पहल लाखों वाहन चालकों के लिए एक राष्ट्र–एक टोल की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

Related posts

राँची गौशाला न्यास का गोपाष्टमी महोत्सव 20 नवंबर को, अनुराधा पौडवाल व कविता पौडवाल बहाएँगी भजनों की गंगा

admin

केंद्र सरकार की सहमति के बाद भुईहर मुंडा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देगी राज्य सरकार : आलमगीर

admin

कारगिल विजय के 25 वर्ष” पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 फलदार सहित बहुउपयोगी पौधों का पौधरोपण

admin

Leave a Comment