कसमार झारखण्ड बोकारो

15 नवंबर को कसमार के शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रो, अधिवक्ता, इंजीनियर एवं अन्य ऊंचे ओहदे के लोग होंगे एक मंच पर, प्रखंड के महान विभूतियां को भी किया जाएगा याद

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा की जयंती के अवसर पर कसमार के शिक्षाविद अभियंता, प्रशासनिक पदाधिकारी, व्याख्याता, अधिवक्ता, डॉक्टर समेत ऊंच कोटी के विचार रखने वाले 101 लोग एक मंच पर होंगे। इतना ही नहीं 15 नवम्बर को कसमार के वैसे विभूतियों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाएगा। जो कसमार प्रखंड के शैक्षणिक, राजनीति, सामाजिक, खेलकूद, स्वस्थ्य व कसमार की स्वर्णिम इतिहास में बहुमूल्य योगदान दिए हैं। वैसे 101 लोगो व उनके परिजनों को विशेष आमंत्रित की जा रही है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता का प्रखंड प्रमुख नियोति डे करेंगी। बताया गया कि झारखंड स्थापना दिवस के दिन 101 लोगों की उपस्थिति में जिले के अंतर्गत कसमार प्रखंड में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, स्वस्थ्य आदि क्षेत्रों की नई लकीर खींचने की रणनीति तैयार की कवायद की जाएगी। इस बाबत 15 नवंबर को ही कसमार बुद्धिजीवी मंच (कसमार इंटलेक्चुअल फोरम) गठित की जाएगी। इस प्रखंड के पूर्व के महान व दिवंगत विभूतियां और वर्तमान में सेवा दे रहे हस्तियों का नाम सूचीबद्ध की जा रही है। पूर्व के दिवंगत विभूतियों के परिजन एवं वर्तमान में ऊंची ऊंचे पद पर सेवा दे रहे कल 101 लोग एक मंच पर होंगे। यह जानकारी देते हुए कसमार के समाज सेवी एवं बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने बताया कि जिला नहीं, बल्कि राज्य के अंतर्गत कसमार प्रखंड की एक अलग एवं रोचक इतिहास रही है। और उस इतिहास को पहले की विभूतियों ने ही गढ़ना शुरू किया और आज भी कसमार के दर्जनों वैसे हस्तियां हैं जो इस प्रखंड का नाम देश-विदेश में भी ऊंचा कर रहे हैं। सबसे पहले इस क्षेत्र का पहला उच्च विद्यालय इसी प्रखंड में संचालित हुआ और यहां से पठन-पाठन करने के बाद लोग बीपीएससी, जेपीएससी, आईएएस, आईपीएस तक क्वालिफाइड किया। इस प्रखंड के स्कूल में पढ़कर जरीडीह प्रखंड का शिव शंकर बेसरा चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण में भी अपनी सफल भागीदारी निभाया। इतना ही नहीं झारखंड का पहला वाई-फाई वाला प्रखंड में भी कसमार का ही नाम दर्ज है। भले ही वाई-फाई वाला प्रशासनिक लापरवाही के चलते केवल कागजों में ही सिमट कर रहा गया हो। श्री नायक ने बताया कि कसमार उच्च विद्यालय के संस्थापक भगवती शरण चौबे, मणिपाल विश्वविद्यालय का भूगोल शास्त्री, दर्जनों डिग्री-डिप्लोमा हासिल करने वाले एवं विश्व लेवल के बुक गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम अंकित करने वाले डॉ सुल्तान अहमद अंसारी, कसमार उच्च विद्यालय के कुशल प्रधानाध्यापक स्व सुरेश कुमार चौबे, पेटरवार उवि के प्रथम प्रधानाध्यापक एवं पटना विश्वविद्यालय से पुरस्कृत स्व शिवकिंकर महाराज, क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय हरनाद के प्रथम प्रधानाध्यापक स्व संतोष कुमार जायसवाल, दांतू उवि के प्रथम प्रधानाध्यापक स्व परमेश्वर नायक आदि इस प्रखंड के 6 रत्न रहे। जिनका कसमार के लिए अमूल्य योगदान रहा है। उनके किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे इस प्रखंड में एक नई लकीर खींचते के लिए आगे 101 लोगों को मंच में लाकर रणनीति बनाई जाएगी। श्री नायक ने इसके लिए कसमार प्रखंड के तमाम बुद्धिजीवों पूर्व एवं वर्तमान के जनप्रतिनिधियों शिक्षा प्रेमियों एवं विभिन्न क्षेत्र में जुड़कर काम कर रहे लोगॉ से सहयोग करने का अपील किया है।

Related posts

बैंक ऑफ इण्डिया की चिरकुंडा शाखा में लगी आग

Nitesh Verma

पेटरवार में 15वॉ श्री गणेश पूजा महोत्सव की तैयारी जोरों पर, पांच दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्त्साह

Nitesh Verma

बोकारो : 14 तक ऑनलाइन करें सेविका – सहायिका पद के लिए आवेदन

Nitesh Verma

Leave a Comment