झारखण्ड राँची राजनीति

150 युवाओं ने थामा झारखंड बिरसा सेना का दामन, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

नितीश_मिश्र

राँची(#खबर_आजतक): झारखंड बिरसा सेना के केंद्रीय कार्यालय में रविवार को पार्टी द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी मिलन समारोह में राँची के विभिन्न हिस्सों से एवं पार्टी के नौजवानों ने पार्टी के विचारधारा को आत्मसात करते हुए झारखंड बिरसा सेना का दामन थामा और युवाओं ने संकल्प लिया कि पार्टी के विचारों को अनेक क्षेत्रों में जन – जन तक जाएँगे पार्टी को मजबूत बनाएँगे। झारखंड बिरसा सेना के कार्यालय में नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को झारखंड बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष रवि कुमार एवं पदाधिकारिगण ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।

इस दौरान झारखंड बिरसा सेना में शामिल होने वालों में सोनू चौरसिया, राहुल सिंह, तरुण तिवारी, दीपक पासवान, विक्की कुमार, रितेश कुमार, अमन वर्मा, संदीप उराँव, प्रियांशु राज, अभिजीत सिंह, ऋषभ राज, समीर राज, स्नेहल राजपूत, प्रियांशु मिश्रा, पवन कुमार, बाबू सोनी,राहुल पाण्डेय, राहुल राज, अतुल पाण्डेय, अजीत सक्सेना, अमन वर्मा, अभिषेक पाठक, हर्षवर्धन, आदर्श सिंह, ऋषभ मेहता आदि ने नवनियुक्त सदस्यता ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्य रुप से केंद्रीय अध्यक्ष रवि कुमार, प्रधान महासचिव अभिषेक कुमार, महासचिव ओम प्रकाश श्रीवास्तव, केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं सह सोशल मीडिया प्रभारी अभिमन्यु ओझा, कोषाध्यक्ष संतोष साहू, केंद्रीय प्रवक्ता नागेंद्र पाण्डेय, सुशांत प्रियदर्शी, गॉरमेंट भगत, उदय विश्वकर्मा, नागेंद्र सिंह, राहुल कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

Vedanta ESL Steel trumps competition & wins Gold Medal for Best Safety Practices at the prestigious 5th CII National EHS Circle Competition

admin

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित

admin

झारखण्ड चैंबर, राँची चैंबर एवं आलू प्याज थोक विक्रेता संघ की संयुक्त बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment