रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची : रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में 16 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 2026 का आयोजन किया जाएगा। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन 16 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गोयनका एवं राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों ने बताया कि महोत्सव में राजस्थानी लोकनृत्य घूमर, कालबेलिया, लोकगीत, लोकनाट्य, हास्य कार्यक्रम, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, पगड़ी बांधने की कला तथा चोखी धाणी जैसे राजस्थानी व्यंजनों का आनंद मिलेगा। राजस्थान से आए कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। आयोजकों ने लोगों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
