झारखण्ड धनबाद

17 वर्षीय छात्रा उषा के फांसी लगा के आत्महत्या के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कतरास ईकाई ने स्कूल के प्राचार्य का पुतला दहन किया

धनबाद/कतरास(खबर आजतक):- बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कतरास इकाई ने थाना चौक में धनबाद सेंट ज़ेवियरस स्कूल के प्राचार्य आर• के• सिंह का पुतला दहन किया। मामला यह था कि सोमवार को हनुमानगढ़ी तेतुलमारी निवासी एक 17 वर्षीय छात्रा उषा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उषा इसी विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी जिसे एक शिक्षिका ने सबके सामने थप्पड़ मारकर विद्यालय से बाहर निकाल दिया था। इस बेज्जती की वजह से बच्ची मानसिक तनाव में चली गयी और इतना बड़ा कदम उठा लिया। खबर मिली है कि शिक्षिका ने उषा को सिर्फ इसीलिए मारा था क्योंकि उसने बिंदी लगाई थी। परिषद के कार्यकर्ताओं ने यह माँग की है कि ऐसी मानसिकता रखने वाले प्राचार्य व शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि यह पूरे भारतवर्ष के लिए एक मिसाल बने और ऐसी घटना दोबारा ना घटे। ज्ञात हो कि मंगलवार को अभाविप के एक प्रतिमंडल ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और यह विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी परिषद उषा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और आवश्यकता पड़ने पर चरणबद्ध आंदोलन भी करेगा। मौके पर बिबिमकोवि सह संयोजक शिवम रवानी, झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी प्रेरणा शौनक, कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी, कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, विवेक राज कर्मकार, पिंटू राज कर्मकार, राहुल राज कर्मकार, सौरभ गुप्ता, विक्रम बजरंगी, गोपाल केवट, सिन्टु मुखर्जी, विवेक महतो, आलोक सिन्हा, अमन शर्मा, अभिनव सिन्हा, अभिषेक कुमार, राजीव रंजन व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

1 अगस्त से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक

admin

राजद ने धूमधाम से मनाया 27वाँ स्थापना दिवस, बोले पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ‐ “न हिंदू खतरे में न हिंदुस्तान खतरे में, बस देश का संविधान खतरे में”

admin

54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मी पहुंचे वज्रगृह, ईवीएम-वीवीपैट को किया जमा

admin

Leave a Comment