डिजिटल डेस्क
गोमिया: धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गोमिया अंचल के हल्का कर्मचारी ललन कुमार को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, ललन कुमार ने नाम सुधारने और ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने के एवज में एक रैयत से ₹20,000 की मांग की थी। रैयत यह रकम देने में असमर्थ था और उसने धनबाद एसीबी टीम को इसकी सूचना दी। योजना के तहत जैसे ही ललन कुमार ने रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गोमिया अंचल के भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।