झारखण्ड राँची राजनीति

2024 तक सरना कोड लागू करें केन्द्र सरकार नहीं तो आदिवासी केन्द्र सरकार की उखाड़ फेंकने का करेगी काम: फूलचंद तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): केन्द्रीय सरना समिति, आदिवासी सेंगेल अभियान के द्वारा बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आहुत‌ सरना कोड जनसभा में शामिल हुए। इस जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सरना समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना कोड आदिवासी समाज का पहचान एवं अस्तित्व का मामला है। वर्षों से आदिवासी अपनी पहचान के लिए संघर्षरत है, कभी रेल रोड चक्का जाम कभी झारखंड बंद तो कभी भारत बंद किया गया परंतु अभी तक सरना कोड नहीं मिला। यदि 2024 तक सरना कोड लागू नहीं किया गया तो केन्द्र सरकार को आदिवासी उखाड़ फेंकना का काम करेगी। सरना कोड मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की, संरक्षक भुवनेश्वर लोहरा, महिला शाखा अध्यक्ष नीरा टोप्पो, सुखवारो उराँव, गुड्डी तिर्की, विनय उराँव, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतु उराँव, सचिव यशपाल भगत, गणेश लोहरा, बिहारी उराँव, सोमरा उराँव, एतवा उराँव, सुनिल उराँव आदि शामिल थे।

Related posts

राँची: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ में किया गया “मुस्लिम महिलाओं के अधिकार: मुस्लिम पर्सनल लॉ की समीक्षा” का किया गया आयोजन

Nitesh Verma

खिजरी विधानसभा के अंतर्गत सांसद संजय सेठ द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया

Nitesh Verma

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने तथा विधानसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मिला सम्मान

Nitesh Verma

Leave a Comment