भव्य होगा राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन : मथुरा प्रसाद महतो
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): आग़ामी 23 अगस्त से 27 अगस्त तक होटवार खेलगाँव में आयोजित वाको इंडिया चिल्ड्रन,सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 1800 खिलाड़ी एवं 200 टेक्निकल ऑफिशियल खिलाड़ी भाग लेंगे।
वाको किकबॉक्सिंग खेल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है और भारत में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन भारत सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी 7 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। खिलाड़ियो के रहने, खेलने व खान-पान की उत्तम व्यवस्था राँची के खेलगाँव मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में की जाएगी। यह खेल झारखंड में पहली बार होना है। झारखंड में किकबॉक्सिंग की शुरुआत 1998 में हुई है। इस बार पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस दौरान वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल का राँची का एक दौरा भी हो चुका है। झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के समस्त पदाधिकारियों को गुरुवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मुलाकात की जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उद्घाटन व समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विधानसभाध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, खेल मंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों की अगुवाई होगी।
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जो राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अध्यक्ष हैं उन्होने यह बात कही कि यह आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इस बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि 22 अगस्त से टीम को राँची को राँची या हटिया स्टेशन से लेकर आना 23 अगस्त को वेट मेडिकल एवं फिटनेस के जाँच के उपरांत ही खिलाड़ी को खेलने दिया जाएगा। इस दौरान आयोजक समिति की इस बैठक में विभिन्न विषयों पर यह निर्णय लिया गया और विभिन्न कमिटी को उनका काम सौंपा गया। इस बैठक में फूड कमिटी, ट्रॉसपोर्ट कमिटी, उद्घाटन व समापन समारोह कमिटी, एकोमोडेशन कमिटी, मेडिकल कमिटी सहित अन्य कमिटी बनाई गई।
इस दौरान झारखंड किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष बीपी ठाकुर, महासचिव बिपुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इबरार कुरैशी,प्रवीण कुमार, संस्कार तिवारी, ओवेस अरफात, आतिश बनर्जी, खुशबू कुमारी, इंदर देव ऋषि आदि उपस्थित थे।