झारखण्ड राँची राजनीति

23 को श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के साथ त्रिपक्षीय वार्ता, राजद एवं समिति से 10-10 प्रतिनिधि होंगे शामिल, 8’सूत्री माँगों पर होगी वार्ता

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): एचईसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति व यूनियन प्रतिनिधियों का संयुक्त बैठक रविवार को धुर्वा स्थित राजद महासचिव कैलाश यादव के आवासीय कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता राजद महासचिव एवं एचईसी नागरिक संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव ने किया।


इस बैठक के दौरान कैलाश यादव ने प्रतिनिधियों को बताया कि एचईसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के द्वारा प्रस्तावित 8′ सूत्री माँग पत्र को लेकर आगामी 23 जुलाई को झारखण्ड सरकार में श्रम रोजगार कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता से नेपाल हाउस स्थित मंत्री कार्यालय में दिन के 11 बजे से त्रिपक्षीय वार्ता होगी, उस दौरान राष्ट्रीय जनता दल से 10 एवं एचईसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति से 10 प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे। इस वार्ता में श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उद्योग सचिव, एचईसी सीएमडी तथा यूनियन प्रतिनिधि रहेंगे।

इस दौरान कैलाश यादव ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि 20 जुलाई को एचईसी धुर्वा प्रभात तारा जगन्नाथ मैदान में बीजेपी के कार्य समिति की बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्तर के अनेक बड़े नेताओं का जमावड़ा होता है, जिसने मुख्य रुप से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद व रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, असम के मुख्यमंत्री हेमांता विस्वा सरमा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित राज्य के तमाम सांसद/विधायक मौजूद थे लेकिन एक बार भी एचईसी के कर्मचारियों अधिकारियों/विस्थापित एवं मृत आश्रित मजदूरों का लगभग 24 महीनो से बकाया वेतन भुगतान पर एक शब्द भी नही बोला और न ही आवासीय/व्यवसायिक क्षेत्र पर बोला न ही एचईसी के रिवाइवल के पक्ष में कुछ वक्तव्य दिया। भाजपा के सम्मेलन से लोगो में आशा बंधी थी कि मोदी/एनडीए सरकार के केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा एचईसी के समस्याओं पर निश्चित ही कुछ सकारात्मक टिप्पणी किया जाएगा।

वहीं कैलाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह लगातार बोलते रहे की केन्द्र की सरकार जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कटिबद्ध है लेकिन भाजपाई लोग सिर्फ जुमला फेंकने का काम कर बेवकूफ बनाते है, इनका रवैया अत्यंत निंदनीय है। इन्हे समझ लेना चाहिए कि आगामी दिनों में राज्य के लिए एचईसी का मामला बड़ा मुद्दा बनेगा।

एचईसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी मनोज पाठक ने कहा कि राजद नेता कैलाश यादव का प्रयास ईमानदारी से दिख रहा है। इन्होंने अत्यंत सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार के मंत्री द्वारा इस विषय पर त्रिपक्षीय वार्ता रखवाना बड़ी उपलब्धि है, कर्मचारियों को भरोसा और मनोबल दोनो बढ़ा है। उम्मीद करते हैं 23 जुलाई को त्रिपक्षीय वार्ता कुछ हल निकलेगा।

इस बैठक में मनोज पाठक, हरेन्द्र प्रसाद प्रमोद कुमार, रामकुमार सिंह, शब्बर फातमी, संतोष राय, रंथू लोहार, सज्जाद अंसारी, महेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, बोधराज यादव, विजय साहू, राम इकबाल चौधरी, शारदा देवी, मुकेश सोनी, शिव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

कांग्रेस से राजयसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा नगद मिले

Nitesh Verma

राँची : यूसीसी और पेशाब कांड के विरोध में आदिवासी संगठनों ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव

Nitesh Verma

डीएवी सेक्टर-6 के नन्हें मुन्ने ने ऐक्टिविटी बेस्ड लर्निंग में वैदिक मैथ्स का लिया आनंद

Nitesh Verma

Leave a Comment