रिपोर्ट : नितीश मिश्रा
राँची =ख़बर आजतक) : भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के पदभार ग्रहण के बाद अब झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू 23 जनवरी को वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रदेश कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर सुबह 10 बजे से पूजा एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से वे कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को आदित्य साहू पांच जिलों गिरिडीह, देवघर, दुमका, जामताड़ा और धनबाद के सांगठनिक दौरे पर रहेंगे, जहां स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
