झारखण्ड धनबाद

25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सोशल मीडिया पर #NaamJancho हैशटैग अभियान

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह/ प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद उपायुक्त के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि बृहस्पतिवार, 25 जुलाई 2024, को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। 25 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक स्पेशल समरी रिवीजन (एसएसआर) के तहत मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर सकते हैं। वहीं छुटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

स्पेशल समरी रिवीजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप को प्रदर्शित किया जाएगा।उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे 25 जुलाई को सुबह अपने मतदान केंद्र जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चेक कर लें। यदि कोई विसंगति हो तो तत्काल अपने बीएलओ को बताएं। लोग चाहें तो घर बैठे ही निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी अपना नाम जांच सकते हैं।उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से भी मतदाता सूची में अपना नाम जांच सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से ईसीआइ लिखकर फिर एक स्पेस देकर अपना मतदाता पहचान पत्र (एपिक) नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करने से मतदाता पंजीकरण से जुड़ी जानकारी मेसेज से ही उपलब्ध हो जाएगी।उपायुक्त ने कहा कि स्पेशल समरी रिवीजन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, भी लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं!यदि मतदाता अभी से मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लेंगे तो फिर चुनाव के समय कोई असहज स्थिति नहीं आएगी। अन्यथा चुनाव के समय कहीं कहीं से ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं कि उनका मतदाता पहचान पत्र है किंतु मतदाता सूची में नाम नहीं है। आगामी चुनाव के दौरान ऐसी अप्रत्याशित स्थितियों से बचने के लिए ही यह #NaamJancho अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आम मतदाताओं के बीच नाम जांचने को लेकर और जागरूकता फैलाने के लिए 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच #NaamJancho सोशल मीडिया अभियान चलाया जा रहा है!उन्होंने सभी से अपील की कि 25 जुलाई को 12 से 1 बजे के बीच चलाए जा रहे इस सोशल मीडिया कैंपेन का हिस्सा जरूर बनें। इस दिन अपने नाम की तो मतदाता सूची में जांच करें ही साथ ही, साथ ही अपने आस पड़ोस, दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिवारजनों को भी नाम जांच करने के लिए प्रेरित करें!उपायुक्त ने कहा कि 27 एवं 28 जुलाई तथा 3 एवं 4 अगस्त 2024 (शनिवार व रविवार) को विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा 20 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा!उपायुक्त ने पुनः अपील करते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 तक 18 साल के हो चुके युवा, विवाह के बाद घर में आयी नई बहू या छुटे हुए मतदाता 25 जुलाई से 9 अगस्त 2024 तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा ले। वहीं यदि घर में किसी सदस्य की मृत्यु हुई है तो उनका नाम मतदाता सूची से हटवा ले!उपरोक्त विषय को लेकर उपायुक्त ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की।

Related posts

हैप्पी स्ट्रीट मे आर्ट ऑफ लिविंग ने स्टाल लगाकर लोगो को किया जागरूक

admin

गिरिडीह में महारानी बस से एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद…

admin

हेमंत सोरेन का विश्वास मत हासिल करना झारखंडी आदिवासी मूलवासी समाज की जीत : विजय शंकर

admin

Leave a Comment