कसमार झारखण्ड बोकारो

26 जुलाई को बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधिमण्डल करेगा सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

कसमार (ख़बर आजतक): बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति के समर्थन में युवाओं की एक बैठक कसमार प्रखंड अंतर्गत चंडीपुर में सुरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में की गई इस बैठक में 23 जुलाई को तेनुघाट में होने वाली बैठक में जाने एवं 26 जुलाई से पदयात्रा कर रांची विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने में शामिल होने का निर्णय लिया गया बैठक में सुरेंद्र कुमार महतो प्रमोद महतो मधुसूदन झा सीताराम रजक गुलाब महतो मदन महतो शाकिर अंसारी दीपचंद रजक राजकुमार महतो प्रकाश केवट राजेश महत्व आकाश कुमार नरेश महतो आदि लोग उपस्थित हुए

Related posts

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम,99.58 परेसंटाइल मे साथ आकृति हुई टाॅपर

Nitesh Verma

राज्यपाल ने टुंडी प्रखंड स्थित कमारडीह पंचायत में किया जनता के साथ सीधा संवाद

Nitesh Verma

शहीदों की शहादत से युवा पीढ़ी प्रेरणा ले तथा राज्य को नई दिशा देने में सकारात्मक भूमिका अदा करें: सुदेश महतो

Nitesh Verma

Leave a Comment