झारखण्ड लोहरदगा

26 जनवरी को लोहरदगा में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह व सांस्कृतिक संध्या, तैयारियों को अंतिम रूप

रिपोर्ट : मीर उबैद उल्लाह


लोहरदगा (ख़बर आजतक) ‘ उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस 2026 के मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 26 जनवरी को सुबह 8.00 से 8.45 बजे तक शहीदों व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुख्य समारोह में 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन होगा, जबकि समाहरणालय में 10.45 बजे उपायुक्त झंडोत्तोलन करेंगे।


परेड में जिला पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी, स्काउट-गाइड व विभिन्न विद्यालयों की टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह स्थल की सजावट व सफाई नगर परिषद करेगी तथा स्वास्थ्य व्यवस्था सिविल सर्जन के जिम्मे होगी।
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों व संस्थानों की झांकियां प्रस्तुत होंगी और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या 26 जनवरी की शाम नया नगर भवन में आयोजित होगी, जिसके लिए बेहतर लाइटिंग व साउंड सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी।

Related posts

“एक्टिविटी कम-एक्सपेरीएन्सिअल लर्निंग वीक” का उद्देश्य बच्चों को नए अनुभवों की तलाश करने एवम सीखने की समझ विकसित कराना है : प्राचार्य

admin

लंबित मामलों का जल्द होगा निष्पादन : मुमताज अंसारी

admin

गुरु गोविन्द सिंह इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेन्ट संस्थान में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इंडस्ट्रीयल भ्रमण

admin

Leave a Comment