झारखण्ड राँची राजनीति

27वें एक्सपो उत्सव के लिए कार्यालय का शुभारंभ: जेसीआई राँची ने मेले की तैयारियों को किया मजबूत

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची ने अपने 27वें एक्सपो उत्सव के कार्यालय का शुभारंभ कॉमर्स टावर स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी विक्रम चौधरी ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच मोराबादी मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के 350 से अधिक स्टॉल धारक अपना स्टॉल एक्सपो में लगाएँगे।

एक्सपो 2024 के मुख्य संयोजक जेसी श्याम अनुराग ने बताया कि कार्यालय में अब प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण एकत्रित होंगे एवं एक्सपो के तैयारी की चर्चा करेंगे। एक्सपो की बेहतरी के लिए योजना बनाए जाएँगे एवं टीम को उनके कार्यों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल एक्सपो 5 दिनों का होता है पर इस साल झारखण्ड का यह बहुचर्चित कंस्यूमर फेयर 7 दिनों का होगा।

एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में ऑटोमोबाइल्स के सभी बड़े ब्रांड अपने स्टॉल लगा रहे हैं एवं एक्सपो को बिल्कुल नए रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है। ऑटो जोन के अलावा फर्नीचर जोन, महिलाओं के लिए खास पिंक हेंगर, फ़ूड जोन, स्टार्ट अप जोन, एम्यूजमेंट पार्क आदि भी रहेंगे। एक्सपो में रोज़ नये नये इवेंट्स भी होंगे।

इस कार्यक्रम के अवसर पर सचिव मयंक अग्रवाल, अभिषेक केडिया, मनीष रामसिसरिया, आनन्द धानुका, नारायण मुरारका,अभिनव मंत्री, गौरव अग्रवाल अमित खोवाल, संजय जैन उपस्थित थे।

Related posts

26 जुलाई को बेरमो अनुमंडल को जिला बनाओ समिति का प्रतिनिधिमण्डल करेगा सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

admin

शिवराज सिंह चौहान ने इरफान अंसारी के बयान पर जताई आपत्ति, कहा – “इरफान सिर्फ सीता सोरेन नहीं बल्कि झारखण्ड की बहन बेटी के साथ देश की नारी का भी अपमान”

admin

वीर बुधू भगत स्मारक समिति की बैठक संपन्न, जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

Leave a Comment