अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

28 अगस्त की सुबह गोमिया के करमटिया में हुए युवक की हत्या का खुलासा…

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग उतरी पंचायत के करमटिया गांव निवासी मुकेश कुमार का शव 28 अगस्त की सुबह करमटिया के पहाड़ी से पुलिस ने बरामद किया.इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश के लिए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और रविवार को गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह एवं थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी करमटिया ग्राम निवासी मोहन चौहान को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया.

इस संबंध में गोमिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गोमिया थाना क्षेत्र के करमटिया टुंगरी में गांव के हीं मुकेश कुमार का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची.इसके बाद कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह एवं गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने इस कांड का उद्भेदन करते हुए कांड के संदिग्ध मोहन चौहान, जो करमटिया ग्राम का हीं रहने वाला है को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.कड़ी पूछताछ के बाद मोहन चौहान ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक मुकेश कुमार की मां फागुनी देवी को आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस से 65000 रुपए का लोन पास कराया था.जो पैसा सीएसपी से तथा बैंक से निकासी कर आरोपी मोहन चौहान अपनी पत्नी के खाता में जमा कर दिया था.जो बाद में खर्च हो गया था. मृतक मुकेश कुमार अपनी मां के लोन का पैसा लेने के लिए मोहन चौहान पर हमेशा दबाव बना रहा था. वहीं लोन का किश्ती भी नजदीक आ रहा था.मुकेश द्वारा पैसे की मांग किए जाने एवं लोन की किश्ती नजदीक आने के कारण मोहन मानसिक तनाव में था.अपनी मां के लोन में मुकेश नोमिनी था. आरोपी ने सोचा कि दोनो में से किसी एक का मृत्यु होने पर पूरा लोन माफ हो जाता है.यही सोचकर मोहन के दिमाग में आया कि मुकेश की हत्या कर दिए जाने से पैसा एवं लोन किश्ती दोनों का मामला खत्म हो जाएगा.पुलिस के अनुसार घटना कारीत करने के समय अभियुक्त द्वारा पहना हुआ टी शर्ट एवं पैंट भी बरामद किया गया है. वहीं आरोपी मोहन चौहान एवं मृतक मुकेश कुमार का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.पुलिस द्वारा गठित छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, पुअनि मनोज कुमार,अरुण कुमार, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो,तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, थाना प्रभारी ललपनिया शशिशेखर, कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Related posts

उप वाणिज्यदूत, अमेरिकी महावाणिज्यदूत,
कोलकाता ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

admin

गोमिया : महिला से बाइक सवार ने झपटा पर्स, जाँच में जुटी पुलिस

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया में फ्रेशर्स वीक का आयोजन

admin

Leave a Comment