नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : उच्च न्यायालय, झारखंड के तत्वावधान में आयोजित 2nd ऑल इंडिया जजेस बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का सफल समापन हो गया। यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 3 से 4 जनवरी 2026 तक रांची के खेलगांव परिसर स्थित ठाकुर विश्वनाथ शहदेव इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में देश के 9 उच्च न्यायालयों से आए 31 न्यायाधीशों ने भाग लिया। मेन सिंगल्स, वूमेन सिंगल्स, मेन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स सहित चार वर्गों में रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और अनुशासन का परिचय दिया।
समापन समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने विजेताओं को सम्मानित किया। अतिथियों ने प्रतियोगिता को न्यायाधीशों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने वाला बताया। आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन रांची की व्यापक सराहना की गई।
