झारखण्ड बोकारो शिक्षा

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 के छात्र -छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

अभिनेत्रा और सुश्री गायन का राज्य स्तर पर हुआ चयन

बोकारो : जीपीएस सेक्टर 5 बोकारो में साइंस फॉर सोसाइटी, द्वारा आयोजित 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 6 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा।यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा नए बाल वैज्ञानिकों की खोज एवं शिक्षा के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देता है।इस अवसर पर झारखंड राज्य के 18 प्रोजेक्ट 17 स्कूलों में से 13 स्कूल का चयन वरीय वर्ग में पांचवें स्तर के लिए एवं कनीय वर्ग में छठे स्तर के लिए किया गया। इस अवसर पर 13 स्कूलों में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 बोकारो की कक्षा 9 वीं की छात्रा अभिनेत्रा एवं सुश्री गायन का चयन हुआ । उनकी परियोजना, जिसका शीर्षक “फसल से शिल्प तक – गन्ने की खोई से कागज का उत्पादन करना ‘। आगामी दिसम्बर माह में एस.आर. डीएवी स्कूल पुदांग रांची में आयोजित होने वाले एनसीएससी कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रोजेक्ट मार्गदर्शन शिक्षक के रूप में श्री स्वरूप कुमार नाथ ने आवश्यक सहयोग प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।

Related posts

लायंस ग्लोबल ने किया जूट और कपड़े के थैले का वितरण

admin

स्पेन की महिला से गैंगरेप होना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है : विजय शंकर

admin

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कमलेश सिंह को एनडीए गठबंधन में शामिल कर एनसीपी से टिकट देने की माँग की

admin

Leave a Comment