झारखण्ड धार्मिक राँची

31 सौ भक्तों ने लिया श्री चैती दुर्गा मंदिर का प्रसाद, उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

रांची (ख़बर आजतक) : भुताहा तालाब के श्री चैती दुर्गा मंदिर में पिछले कई वर्षो से शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जा रहा है दिन शनिवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर,भुताहा तालाब में प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी भोग वितरण किया गया। हजारों की संख्या हजारों के संख्या में भक्तगण ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया और भुताहा तालाब में लंबी-लंबी कतारें लगी थीं।मंदिर के संस्था के अध्यक्ष शंकर दुबे जी द्वारा भोग लगाया जिसमें जिसमें खिचड़ी,अचार, चिप्स आदि भोग लगवाए गया उसके बाद शंकर दुबे के द्वारा ही वितरण करवाई गई

इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे,मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू,श्री रमेश सिंह,महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष श्री संजय सिंह (लल्लू सिंह),राहुल सिंह,विशाल कृष्णा, शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजू चौरसिया, महेंद्र वर्मा, जय कांत चौधरी, नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन),आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक,अभिषेक रजक(बाबू),प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा आदि एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दीया।

Related posts

सीएमपीडीआई द्वारा झारखंड की 50 महिला उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम समापन प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया

admin

कसमार : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 24वां प्रहरी मेला संपन्न

admin

पर्यावरणविद कौशल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आम का पौधा देकर किया उत्साहवर्द्धन

admin

Leave a Comment