झारखण्ड धनबाद

4 जून की सुबह 6:30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम, 8 बजे से काउंटिंग शुरू

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : आगामी 4 जून को सुबह 6.30 बजे कृषि बाजार समिति में काउंटिंग एजेंट के सामने धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया, बोकारो तथा चंदनकियारी के स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी। सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू की जाएगी। काउंटिंग हाल में मोबाइल फोन, खाद्य पदार्थ ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।उपरोक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ हुई बैठक में दी।उन्होंने कहा कि काउंटिंग में धनबाद, निरसा, सिंदरी, झरिया तथा चंदनकियारी के लिए 20 – 20 तथा बोकारो के लिए 24 टेबल होंगे।

1 आरो टेबल रहेगा। पोस्टल बैलट की काउंटिंग 40 टेबल पर की जाएगी। सभी अभ्यर्थी काउंटिंग एजेंट की सूची 1 जून की संध्या 5:00 बजे तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। जिसमें एजेंट कौन विधानसभा के किस टेबल पर रहेंगे, का उल्लेख भी करना होगा। 2 जून को प्राप्त सूची के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा फोटो युक्त आइडेंटी कार्ड जारी किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलट के लिए पुराने समाहरणालय के ट्रेजरी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। 4 जून को सुबह 6:00 बजे ट्रेजरी से काउंटिंग एजेंट के सामने मेजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स के साथ जीपीएस लगे वाहन में पोस्टल बैलेट कृषि बाजार समिति लाए जाएंगे। काउंटिंग के दौरान धनबाद, झरिया व निरसा के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर श्री के. थवसीलन तथा सिंदरी, बोकारो व चंदनकियारी के लिए काउंटिंग ऑब्जर्वर श्री डी.जे. वसावा मौजूद रहेंगे। वहीं हर काउंटिंग टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक राउंड की गिनती की इनकोर पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी!उपायुक्त ने काउंटिंग के दौरान भारतीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया।बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, आरओ सेल के नोडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नरेन्द्र त्रिवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के अलावा अन्य उम्मीदवार मौजूद थे।

Related posts

झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में संकल्प यात्रा हेतु बैठक का आयोजन

admin

85-Year-Old Sudhir Kumar Ambasth to Be Honored by Chitragupt Mahaparivar

admin

बेहद ख़ास होगा इस बार राँची का रावण दहन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे उद्धघाटन

admin

Leave a Comment