बोकारो (ख़बर आजतक) : ठेकाकर्मीयों के लिए मेडिकल जांच मे अनाप सनाप पेरामीटर के माध्यम से काम से निकाले रहे के बिरोध मे अगले चरण के आंदोलन पर बिचार बिमर्श हेतु आज जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी ने किया। बैठक मे सभी प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ताओं ने गलत तरीके से उन लोकल बिस्थापित मजदूर को काम से हटाया जा रहा है जो बर्षो से कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी के साथ करता रहा है इसलिए जल्द से जल्द हड़ताल का नोटिस देकर प्लांट का चक्का जाम कर दिया जाय। सबों के बिचारों को सुनने और समझने के बाद महामंत्री बि के चौधरी ने सर्वप्रथम कोक ओवेन के ठेकाकर्मीयों को बधाई संदेश दिया की अपने रोजी रोटी के सुरक्षित रखने के लिए हजारों की तादाद मे प्रदर्शन मे पहुंचकर प्रबंधन को चेताबनी देने का काम किया है।
प्रबंधन के अनाप सनाप पेरामीटर के साथ मेडिकल जांच मे प्रतिदिन 50 की संख्या मे से दर्जनो मजदूर को काम से निकाले जाने के खिलाफ पूरे प्लांट मे मजदूर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है क्योंकि आज अपना तथा अपने पूरे परिवार के सामने भरण-पोषण का बहुत बड़ा समस्या इस प्रबंधन ने खड़ा कर दिया है। इसलिए आन्दोलन के दुसरे चरण मे दिनांक 05/06/24 दिन- बुधवार को दोपहर 1:00 बजे प्लांट गोलचक्कर से ई डी वर्क्स कार्यालय पर जोरदार आक्रोश प्रर्दशन के माध्यम से प्रबंधन को पुर्नबिचार के समय देने का काम किया जायगा तथा अगले कार्यक्रम का घोषणा किया जायगा।बैठक मे मुख्य रूप से उपाध्यक्ष यू सी कुम्भकार, संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एन के सिंह एस के सिंह, अनिल कुमार, आर बी चौधरी ,राजेन्द्र प्रसाद आशिक अंसारी,रौशन कुमार, आर के मिश्रा, रमा रवानी ,आई अहमद, अभिमन्यु माँझी ,वारिया तेली,नासिर अहमद खान, मधुकर सिंह,रणधीर कुमार इत्यादि ने अपने अपने बिचार दिये।