झारखण्ड राँची

50वाँ कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह आयोजित, सीएमपीडीआई के संजय कुमार दूबे किए गए सम्मानित, मिला बेस्ट महाप्रबंधक का पुरस्कार

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काॅरपोरेट कार्यालय कोलकाता में आयोजित 50वें कोल इंडिया लिमिटेड स्थापना दिवस समारोह में पूरे कोल इंडिया स्तर पर सीएमपीडीआई को 5 पुरस्कार व्यक्तिगत/समूह स्तर जबकि 3 पुरस्कार काॅरपारेट पुरस्कार श्रेणी सहित कुल 8 पुरस्कार प्राप्त हुए। कोल इंडिया के अध्यक्ष पी0एम0 प्रसाद एवं सुतीर्थ भट्टाचार्य, पूर्व अध्यक्ष, कोल इंडिया ने व्यक्तिगत और समूह पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया।

काॅरपोरेट श्रेणी में क्षेत्रीय संस्थान-5-बिलासपुर के अंतर्गत कोरबा ड्रिलिंग कैम्प को सर्वश्रेष्ठ ड्रिलिंग शिविर हेतू ‘‘गवेषण पुरस्कार’’, सीएसआर व्यय में एमसीएल के साथ संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार और स्वच्छता पखवाड़ा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए।

व्यक्तिगत और समूह पुरस्कार श्रेणी में महाप्रबंधक (टीएस/पीआर) संजय कुमार दूबे को ‘‘सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष’’ का पुरस्कार, क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवेश्वर के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार भर को ‘‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय निदेशक’’ का पुरस्कार, क्षेत्रीय संस्थान-3-राँची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती को ‘‘व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं महाप्रबंधक (एसएंडटी) ए0के0 मिश्रा, महाप्रबंधक (खनन) धीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन) मिलन सेन एवं सोमेश कुमार, उप प्रबंधक (खनन) मयंक अहूजा को ‘‘विशेष योगदान पुरस्कार’’ जबकि प्रबंधक (पर्यावरण) डाॅ0 अमरजीत सिंह, प्रबंधक (सिविल) फराह नवाज एवं नवीन कुमार को प्रतिष्ठित ‘‘एन0 कुमार इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Related posts

देशभक्ति की भावना के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए : तरशेम सिंह

admin

BSL NEWS: कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन

admin

सुदेश कुमार महतो ने सपरिवार किया मतदान

admin

Leave a Comment