झारखण्ड धार्मिक राँची

500 करोड़ की लागत से बनेगा तपोवन मंदिर, भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को श्री राम जानकी तपोवन मंदिर, निवारणपुर के नवनिर्माण हेतू प्रस्तावित प्रतिकृति के अनावरण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

नागर शैली में करीब 14000 वर्ग क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण होगा मंदिर का निर्माण 2028-29 तक पूरा कर लिया जाएगा. इस मंदिर के निर्माण में करीब 500 करोड़ खर्च होंगे।पूरी तरह से सहयोग और चंदा के आधार पर बनने वाले इस मंदिर का आंतरिक क्षेत्रफल करीब 11000 वर्ग क्षेत्र का होगा।

दक्षिण भारत के मंदिरों की तरह रांची का तपोवन मंदिर भी बनकर तैयार होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रभु श्रीराम जानकी समेत विभिन्न देवी- देवताओं के दर्शन आसानी से कर सकेंगे। मंदिर में पूजारी के रहने का प्रबंध, बड़ा रसोईघर, उत्सव के लिए बड़ा हॉल, भंडारा के लिए बड़ा हॉल आदि भी तैयार होगा।

इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा – अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख – समृद्धि एवं शांति की कामना की।

Related posts

खनन विभाग ने चंदनकियारी में की छापेमारी, अवैध रूप से भंडारित 37,500 घनफिट बालू को किया जब्त

admin

सरना धर्म कोड की मांग को ले कर आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से एन एच 23 सड़क को किया जाम

admin

काँग्रेस नेताओं ने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को दी क्रिसमस की बधाई

admin

Leave a Comment