नितीश मिश्रा
राँची : झा0स0पु0-2, टाटीसिल्वे का 53वाँ स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि वंदना दादेल, प्रधान सचिव गृह विभाग तथा विशिष्ट अतिथि तादाशा मिश्रा IPS, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड की उपस्थिति में समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली तथा छह प्लाटूनों के अनुशासित मार्च-पास्ट का निरीक्षण किया। समादेष्टा डॉ. सरोजनी लकड़ा IPS ने बल के 53 वर्षों के योगदान और उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। अतिथियों ने JAP-2 की नक्सल-विरोधी अभियानों, आपदा प्रबंधन, चुनाव और VIP सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। समारोह में पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में उप महानिरीक्षक कार्तिक एस ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए राज्य की सुरक्षा और सेवा के प्रति बल की प्रतिबद्धता दोहराई।
