झारखण्ड बोकारो

54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मी पहुंचे वज्रगृह, ईवीएम-वीवीपैट को किया जमा

बोकारो (ख़बर आजतक) : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 पी-प्लस वन मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों ने गुरुवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आईटीआई मोड़ चास स्थित वज्रगृह में ईवीएम और वीवीपैट जमा किए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने इस प्रक्रिया की खुद निगरानी की।

ईवीएम और वीवीपैट जमा करने का काम निर्धारित टेबल पर किया गया। इस प्रक्रिया में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ए. आर. राहुल नाध, निर्वाची पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी, ईवीएम कोषांग के नोडल अधिकारी पियूष, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अफताब आलम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह को सील कर दिया गया।

सामान्य प्रेक्षक और निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट को चिन्हित वज्रगृह में सुरक्षित तरीके से रखा गया और उसे भी सील कर दिया गया।

बोकारो जिले में कुल 103 पी-प्लस वन मतदान केंद्र थे, जिनमें गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 और डुमरी विधानसभा (शेष) के 49 मतदान केंद्र शामिल थे। डुमरी के मतदान केंद्रों की ईवीएम और वीवीपैट गिरिडीह स्थित वज्रगृह में जमा की गईं, जबकि गोमिया के मतदान केंद्रों की मशीनें चास स्थित वज्रगृह में रखी गईं।

वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा ने किया। उन्होंने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए उपायुक्त और निर्वाचन टीम को बधाई दी।

डीआईजी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी को सराहा और चुनाव के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। गोमिया और डुमरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया का सफलतापूर्वक समापन लोकतंत्र में जनता के बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।

Related posts

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया सावित्रीबाई फूले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान का शुभारंभ

admin

गिरिडीह से प्रत्याशी मथुरा महतो की जीत सुनिश्चित करने को रणनीति पर चर्चा

admin

पहलगाम हमले के विरोध में केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि, भारत सरकार के कदमों का किया स्वागत

admin

Leave a Comment