झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

6 जनवरी से शुरू हो रहे स्वदेशी मेला का जायजा लेने पहुंचे मंच के जिला संयोजक

मेले के सफल संचालन के लिए कार्यकर्ताओं में दायित्व वितरण किया गया

बोकारो (खबर आजतक) : स्वदेशी जागरण मंच, बोकारो की बैठक मंच के जिला संयोजक प्रमोद कुमार सिन्हा,की अध्यक्षता में स्वदेशी मेला कार्यालय सेक्टर 3 में संपन्न हुई I जिसमे मेला के प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई I विदित हो कि इस्पातांचल स्वदेशी मेला दिनांक 6 जनवरी से 15 जनवरी तक मजदूर मैदान, सेक्टर 4 में होने जा रही है I स्टॉल निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है I मैदान की साफ सफाई के बाद निर्माण कार्य और तेजी से चल रहा हैI इस वर्ष 140 छोटे-बड़े स्टॉल जो अलग-अलग राज्यों से आने वाले हैं उनके स्वागत की तैयारी बोकारो की धरती पर जोर शोर से चल रही है I

व्यवस्था की दृष्टि से कुछ दायित्व कार्यकर्ताओं को दिया गया है । जिससे मेला सुचारू ढंग से संपन्न हो सके I मेला संयोजक- ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ़ ललन सिंह, उद्यमी एवं समाज सेवी, सह संयोजक – जयशंकर प्रसाद, प्रेम प्रकाश, ददन प्रसाद,कार्यालय व्यवस्था – दद्दन प्रसाद , सुरेश कुमार सिन्हा एवं राकेश रंजन , कोष व्यवस्था – विनोद चौधरी, पत्राचार – जयशंकर प्रसाद , जल एवं बिजली – व्यवस्था दद्दन प्रसाद, अतिथि सत्कार – अजय कुमार चौधरी एवं कुमार संजय, सुरक्षा एवं सफाई- मनीष श्रीवास्तव, मंच व्यवस्था – नवीन सिन्हा ,सुजीत कुमार, मनीष श्रीवास्तव ,प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम – अमरजी सिन्हा एवं संजय कुमार एवं कुमार संजय, निर्माण दिलीप वर्मा अमरेंद्र सिंह,दीपक कुमार, प्रचार व्यवस्था – प्रेम प्रकाश एवं विवेकानंद झा, यातायात – कुमार संजय, मीडिया प्रभारी – सुजीत कुमार ,इन सभी कार्यों की निगरानी के लिए सर्व व्यवस्था प्रमुख कुमार संजय जी बनाए गए हैं I मंच व्यवस्था में कुछ महिलाओं को भी जोड़ा गया है I कुछ कार्यकर्ताओं को अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित रखा गया है उन्हें बाद में जरूरत के अनुसार जिम्मेवारी दी जाएगी I जिला संयोजक श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ने स्टॉल निर्माण का जायजा लिया और टेंट निर्माण कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

Related posts

रेलवे को बदनाम करने के कुत्सित प्रयास

admin

36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड का जलवा, 58 पदक जीतकर बना विजेता

admin

पूर्वी चंपारण में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

admin

Leave a Comment