झारखण्ड राँची

7 अक्टूबर को धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे सीएम हेमन्त सोरेन

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): अब झारखण्ड के मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए देश के दूसरे शहर के बड़े अस्पतालों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। ऐसा हो सकेगा स्वास्थ्य क्षेत्र में झारखंड सरकार के प्रयास और अपोलो हॉस्पिटल्स इन्टरप्राइजेज के सौजन्य से अब वो दिन दूर नहीं जब राँची में ही वो हर इलाज संभव होगा जिसके लिए झारखण्ड के लोगों को नई दिल्ली,चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों की ओर रूख करना पड़ता है।

दरअसल झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के व्यक्तिगत और राज्य सरकार के नेक प्रयास से यह संभव होने जा रहा है। सात अक्टूबर को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा। 310 बेड के इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रसिद्ध हृदय देखभाल, अत्याधुनिक कैंसर उपचार, दयालु मातृ स्वास्थ्य, विशेष बाल चिकित्सा की व्यवस्था होगी. यह अस्पताल आपके जीवन के हर चरण पर आपके साथ रहेगा।

Related posts

ड्राइविंग करते समय कभी न करें मोबाइल का प्रयोग: प्रो विजय सिंह

admin

दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसाई के बाइक की डिक्की से नगदी समेत 20 लाख का गहना ले भागे अपराधी

admin

मिलन समारोह में सैकड़ो युवाओं ने आजसू का दामन

admin

Leave a Comment