खेल झारखण्ड बोकारो

72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में झारखंड की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

चंडीगढ़ (ख़बर आजतक) : चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल में 25 से 28 जुलाई 2025 तक आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष वर्ग) में झारखंड की महिला खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन न्यू एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा किया गया।

झारखंड टीम की स्नेहा, थापा, मौसमी, पायल, सलोनी, कोमल और सृष्टि सिंह ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 32 अंकों की निर्णायक जीत दिलाई। खिलाड़ियों के साहसिक प्रयास, अनुशासन और टीम भावना ने दर्शकों का मन मोह लिया।

यह प्रदर्शन झारखंड की महिला कबड्डी के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है और राज्य में खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों का प्रतिफल भी है। झारखंड कबड्डी संघ ने टीम को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि आने वाले मुकाबलों में खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

Related posts

महोत्सव को लेकर है जबरदस्त उत्साह, 25 तक जमा होंगे फॉर्म : संजय सेठ

admin

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक

admin

बेरमो : सीसीएल सीकेएस की कार्यसमिति बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment