झारखण्ड बोकारो शिक्षा

“79वाँ स्वतंत्रता दिवस – गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में देशभक्ति की गूंज”

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर-V/B में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रांगण तिरंगे के रंगों से सजा हुआ था और वातावरण में देशभक्ति की लहर थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सचिव श्री एस.पी. सिंह, प्रधानाचार्य श्री सौमेन चक्रवर्ती, प्रभारी एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी।

इसके बाद मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला आरंभ हुई। अंकिता झा (कक्षा XII) ने ओजपूर्ण अंग्रेजी भाषण देकर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति समूह गीत ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। सिद्धि प्रिया (कक्षा X) ने संस्कृत में प्रभावशाली भाषण देकर राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। सेक्टर-II के टाइनी टॉट्स ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। आकृति मिश्रा (कक्षा XII) ने हिंदी में भावपूर्ण भाषण देकर स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और त्याग को जीवंत किया। प्राथमिक विंग के लिटिल स्टार्स ने रंगारंग नृत्य से सभी का दिल जीत लिया।

अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह ने अपने संदेश में कहा – “हमारा विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि संस्कार और संस्कृति का संगम है। स्वतंत्रता दिवस हमें अपने कर्तव्यों और देशभक्ति की भावना को नये सिरे से जीने की प्रेरणा देता है।”

सचिव श्री एस.पी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा – “देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस, त्याग और सेवा भाव से हमें जीवन में सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।”

प्रधानाचार्य श्री सौमेन चक्रवर्ती ने कहा – “स्वतंत्रता हमें बलिदान और त्याग की याद दिलाती है। विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान अर्जित करना चाहिए बल्कि चरित्र निर्माण और समाज सेवा में भी अग्रणी होना चाहिए।”

अंत में वरिष्ठ विंग प्रभारी श्री जी.के. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में माध्यमिक इकाई प्रभारी श्री आलोक कुमार प्राथमिक इकाई प्रभारी श्रीमती कुमारी सुधा एवं देव्यंती सेक्टर-II प्रभारी श्रीमती प्रतिमा मलिक सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

पूरा समारोह देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा और “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ संपन्न हुआ।

Related posts

झारखंड में IAS अधिकारियों का तबादला: 20 पदाधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, अजय नाथ झा बने बोकारो के नये उपायुक्त

admin

88 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का अनंत ओझा ने किया शिलान्यास, बोले – “जनसेवा ही मेरा मूल उद्देश्य”

admin

झारखण्ड चैंबर से मिले डेली मार्केट संघ का पदाधिकारी, डेली मार्केट में पर्याप्त नागरिक सुविधाओं की जरुरत को उपलब्ध कराने में सहयोग का किया आग्रह

admin

Leave a Comment