राँची

89 रनों के शानदार पारी के बदौलत एसबीयू के सचिन बनें मैन ऑफ द मैच

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : सरला बिरला विश्वविद्यालय में चार दिवसीय इंटर यूनिवर्सिटी टी -टेन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 6 जनवरी से प्रारम्भ होकर 9 जनवरी को संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस टी- टेन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न संस्थानों यथा ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, साईं नाथ यूनिवर्सिटी, अमेठी यूनिवर्सिटी, संत जेवियर कॉलेज, सीआईटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय की टीम ने सहभागिता की।


इस टूर्नामेंट के अंतिम दिवस फाइनल राउंड में सरला बिरला विश्वविद्यालय की टीम एवं सीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए सरला बिरला विवि की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 199 रन बनाकर सीआईटी की टीम को 200 रनों का शानदार लक्ष्य दिया जिसका मुकाबला करते हुए सीआईटी की टीम पूरे टेन ओवर खेलकर मात्र 127 रन बनाने में कामयाब हो सकी। सरला बिरला विश्वविद्यालय की टीम सीआईटी की टीम को बहत्तर रनों से पराजित कर ओवर ऑल विजेता बनी।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के सचिन कुमार ने 89 रनों की शानदार पारी खेलते हुए विश्वविद्यालय टीम को शानदार जीत दिलाई तथा मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। उन्होंने विजेता टीम के सभी सदस्यों को मेडल पहनाकर शुभकामनाएँ दी तथा सभी का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होते हुए उत्तम चरित्र निर्माण की प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स गतिविधियों के प्रशंसा करते हुए भविष्य में निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की एवं उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने उपविजेता टीम के सदस्यों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ दी तथा सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
टूर्नामेंट का ओवर ऑल अंपायरिंग मोहम्मद वाशिद खान एवं गौरव दास ने किया। वहीं ओवर ऑल संचालन रोहित मुखर्जी के द्वारा किया गया तथा ओवरऑल मैच का शानदार कॉमेंट्री वेदांत कुमार सिंह एवं कुमारी मानसी के द्वारा किया गया।
अंत में खेल पदाधिकारी सुभाष नारायण शाहदेव के द्वारा ध्वजावतरण साथ टूर्नामेंट का समापन की प्रक्रिया पूरी की गई। राष्ट्रगान के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने समापन की स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गोपाल पाठक, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, क्रीड़ा पदाधिकारी सुभाष नारायण शाहदेव, मैनेजर पी एंड ए अजय कुमार, पीएओ प्रवीण कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक अस्थाना, डॉ सुबानी बाड़ा, प्रो एसबी दंडिन्, उप कुलसचिव प्रो अमित गुप्ता, डॉ संदीप कुमार, डॉ भारद्वाज शुक्ल, राहुल रंजन, गौरव दास आदि उपस्थित थे।

Related posts

मानवता के सेवक बन कर कार्य करें: लायन बिष्णु बाजोरिया

admin

टुंडी में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित, जिप सदस्य मो. इसराफिल ने थामा पार्टी का दामन

admin

देश में कई भाषा परंतु पूरा भारत अपनी संस्कृति के साथ जुड़ा हुआ है यही कारण है कि हमारा भारत एक भारत और श्रेष्ठ भारत है : सीपी राधाकृष्णन

admin

Leave a Comment