झारखण्ड राँची राजनीति

9 नवंबर को चतरा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे चिराग

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव व केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव रहेंगे उपस्थित

नितीश मिश्र, राँची

राँची(खबर_आजतक): चतरा के सांसद कालीचरण सिंह के आवास पर सोमवार को एनडीए चतरा की कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने की जिसमें एनडीए प्रत्याशी जनार्दन पासवान को विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर सांसद अरुण भारती, सांसद राजेश वर्मा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। सभी नेताओं ने जनार्दन पासवान के पक्ष में ठोस रणनीति बनाई और जोरदार प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया।

इस बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी दिनों में पार्टी के कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। 9 तारीख को एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस सभा का उद्देश्य जनार्दन पासवान के पक्ष में जनता का समर्थन जुटाना है।

इसके अलावा 11 नवंबर को पूरे चतरा में एक भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं और एनडीए समर्थकों से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और चतरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की शक्ति और समर्थन का प्रभावी प्रदर्शन करें।

Related posts

माण्डू को नाम वाला नहीं काम वाला जनप्रतिनिधि चाहिए: सुदेश महतो

admin

ग्रैंड ओपनिंग: मॉल ऑफ राँची खुले दरवाजों के साथ शॉपाहॉलिक्स का करता है स्वागत

admin

पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का किया गया अयोजन

admin

Leave a Comment