झारखण्ड बोकारो

9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में बैंक और बीमा कर्मियों का चास-बोकारो में जोरदार प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक) : भारत सरकार की श्रमिक विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई 2025 को प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में चास-बोकारो में बैंक और बीमा कर्मियों के संगठनों ने संयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया। बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय के समक्ष हुए इस प्रदर्शन में AI​​BEA, BEFI, AIIEA, GIEAIA, AILICEF जैसे केंद्रीय संगठनों से जुड़े सैकड़ों कर्मियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित श्रम सुधार कानूनों को अविलंब वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये कानून वर्षों के संघर्ष से प्राप्त श्रमिक अधिकारों को खत्म करने की साजिश हैं। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक सुरक्षा, ₹18,000 न्यूनतम वेतन, समान कार्य के लिए समान वेतन, सुनिश्चित पेंशन योजना की बहाली, ठेका प्रथा का विरोध, आउटसोर्सिंग पर रोक, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर पूर्ण विराम, और बोनस की सीमा समाप्त करने जैसी प्रमुख मांगें उठाईं।

महिलाओं की भागीदारी इस प्रदर्शन में उल्लेखनीय रही, जिन्होंने बढ़-चढ़ कर अपनी आवाज बुलंद की। नारों और पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में सुधारों के नाम पर निजीकरण के प्रयासों का विरोध किया और सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करने की अपील की।

प्रदर्शन में वक्ताओं ने यह भी जोर दिया कि कॉरपोरेट घरानों पर बकाया ऋण की वसूली के लिए सख्त कानून बनाए जाएं, और बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन का एक और विकल्प दिया जाए। साथ ही, बैंक और बीमा कंपनियों में समुचित बहाली और स्थायी नियुक्तियों की मांग भी की गई।

प्रदर्शन को सफल बनाने में बैंक यूनियनों से दिलीप झा, राजेश कुमार ओझा, राजेश श्रीवास्तव, अरुण कुमार, विभाष झा, राकेश मिश्रा, प्रदीप कुमार, तथा बीमा कर्मियों की ओर से राकेश चंद्र शर्मा, महावीर, अजय कुमार, उज्जवल कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने सभी बैंक और बीमा कर्मचारियों से 9 जुलाई को कार्य का बहिष्कार कर पूरी तरह भागीदारी की अपील की है।

Related posts

राजद के प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए डॉ मनोज

admin

अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर परिसर चलो अभियान का किया शुभारंभ

admin

तीनों युवकों का शव पेटरवार पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम

admin

Leave a Comment