राँची

राँची: स्व विमला देवी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिविर व कंबल वितरण का किया गया आयोजन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): माना देवी लक्ष्मण मेमोरियल अस्पताल में सोमवार को बिमला देवी के तृतीय पुण्यतिथि पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना पाठक, हड्डी एवं नस रोग के डॉ. रविन्द्र प्रसाद, मेडिसिन के डॉ. अग्रवाल, आयुर्वेद के डॉ. ए. कुमार एवं योगाचार्य डॉ. मुकेश तिवारी ने अपनी सेवाएँ दी।

इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अस्पताल के संचालक डॉ. अमिताभ कुमार पाण्डेय ने स्व. विमला देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होने अस्पताल के संस्थापक सदस्य के रूप में उनके अतुलनीय स्नेह, सहयोग एवं समर्पण को याद किया।

इस शिविर में लगभग 147 जरुरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ-साथ उनके रक्त सम्बंधित जाँच एवं दवाइयों का नि:शुल्क वितरण हुआ।

इस अवसर पर जरुरतमंद 21 वृद्ध एवं ग्रामीण महिलाओं को कंबल वितरण अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ.अर्चना पाठक द्वारा किया गया।

इस शिविर को सफल बनाने में डॉ.मुकेश कुमार,अनुप कुमार,मनीषा मजुमदार, राणा कुमार, विशाल कुमार, अमरेन्द्र कुमार यादव, कुमार आर्यन, पूजा कुमारी, रंजीता, सुप्रिया, प्रीति, एलिस सहित अन्य का विशेष योगदान दिया।

Related posts

डीएवी नीरजा सहाय में करमा परब का आयोजन

admin

स्थानीय स्तर पर काफी संख्या में रोजगार का होगा सृजन : किशोर मंत्री

admin

एक्सआईएसएस के निदेशक 9 -12 जुलाई तक स्पेन में जेसुइट बिजनेस स्कूलों के अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में लेंगे भाग

admin

Leave a Comment