रिपोर्ट : जय सिन्हा
बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो द्वारा खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बोकारो विधायक बिरंची नारायण, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, डीडीसी कीर्तीश्री ,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम आदि ने आसमान में गुब्बारा उड़ाकर किया।
मौके पर विधायक बोकारो बिंरची नारायण ने खेलो झारखंड के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने जिला स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता में विद्यालय के अन्य बच्चों को भी शामिल होने के लिए विभाग को आगे से पहल करने की बात कहीं।
मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर करके खिलाड़ी जिला में पहुंचे हैं। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी खिलाड़ियों की अपनी – अपनी विविधता है। स्वास्थ्य शरीर में ही स्वास्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेलों से स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है इनसे मनुष्य का चिरित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। खेल से ही शरीर पुष्ट होता है और स्फूर्तिमय शरीर ही मन को स्वस्थ बनाता है। खेल से एक – दूसरे के बीच समन्वय की भावना उत्पन्न होती है। काम करने के लिए रणनीति निर्धारण में भी सफलता मिलती है। जीवन में खेल का होना काफी आवश्यक है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह खिलाड़ी आगे चलकर जिला व राज्य को गौरांवित करेंगे। अपने प्रतिभाशाली जौहर से अंतर्राष्ट्रीय – राष्ट्रीय खेलों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। पेटरवार बनाम बेरमो के बीच आयोजित फुटबाल मैच में खिलाड़ियों का माननीय विधायक, डीसी – एसपी समेत अन्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया एवं फुटबाल में कीक मारकर मैच की शुरूआत की। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरीडीह, कसमार, पेटरवार एवं चंदनकियारी की बच्चियों ने अपने – अपने बैंड का प्रदर्शन किया।