डिजिटल डेस्क
जरिडीह (ख़बर आजतक) : आज जरीडीह प्रखंड प्रशासन एवम् प्रदान संस्था के द्वारा जरीडीह प्रखंड के बारु, जैना, गायछंदा एवम् भस्की पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों को सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें नए जनप्रतिनिधियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राशन, पेंशन मनरेगा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदान संस्था के प्रकाश कुमार के द्वारा एक एक कर सभी योजनाओं के बारे में चार्ट पेपर के माध्यम से PRIs सदस्यों को समझाया गया।
इसके साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों को ऑनलाइन एमआईएस ट्रैक करने, मनरेगा जॉब कार्ड देखने, ऑनगोइंग स्कीम, मज़दूर का भुगतान का स्थिति, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की स्थिति, ऑनलाइन नए राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने एवम् डीलर द्वारा मासिक राशन उठाव के बारे में बताया गया।
मौके पर प्रदान से मास्टर ट्रेनर प्रकाश कुमार, सोभा कुमारी, जयराम, महतो, चन्दना,राधा, सूरज कुमार, सोनिका देवी, बारु पंचायत के मुखिया अवध रजवार, उपमुखिया बबली देवी, पं.स.स दिलीप घाँसी,वार्ड अख्तर राजा, उर्मिला देवी, विश्वनाथ झा, रमनी देवी,यशोदा देवी, सुमित्रा देवी,सोभा, सबीना,सीमा नाज, सुरेंद्रनाथ मौजूद रहे।