राँची राजनीति

राँची: डॉ.रामेश्वर उराँव दिल्ली एम्स में भर्ती, हुआ मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन,काँग्रेस नेता आलोक दूबे ने लिया कुशलक्षेम

रिपोर्ट : नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव का गुरुवार को नई दिल्ली एम्स में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। एम्स के डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया।
वरीष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वित्त मंत्री दिल्ली में हैं और कल शाम उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होने कहा कि गुरुवार को तड़के उनका सफलतापूर्वक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर उनके पुत्र रोहित प्रियदर्शी उराँव,पुत्री निशा उराँव और उनके निजी सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे।

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे गुरुवार को दिल्ली एम्स पहुँचकर डॉ.रामेश्वर उराँव से मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। आलोक दूबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन चार दिनों में डॉ रामेश्वर उराँव पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएँगे और वापस राँची लौटेंगे।

Related posts

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर रांची में पहली बार भारतीय तटरक्षक बल में करियर अवसरों के लिए शुरू हुआ जागरूकता अभियान

admin

धनबाद : उद्घाटन के 24 घंटे के अंदर ही धंस गई ₹462 करोड़ की आठ लेन सड़क, बना तीन फीट चौड़ा गोफ

admin

एसबीयू में छह दिवसीय समर कैंप का समापन, योग वैकल्पिक चिकित्सा और विजुअल आर्ट के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र

admin

Leave a Comment