राजभवन जाकर आजसू प्रमुख ने की राज्यपाल से मुलाकात, दिया आमंत्रण
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सामाजिक-सांस्कृतिक अवधारणा का जीवंत प्रतीक गूंज महोत्सव-2022 का शुभारंभ 18 दिसंबर को होगा। इस शुभारंभ समारोह में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे। इसे लेकर राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की तथा गूँज महोत्सव का आमंत्रण दिया जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार किया।
परंपरा को संजोने, लोक कलाकारों को मंच देने, युवा प्रतिभा निखारने, महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास, हेल्थ कैंप, कौशल विकास जैसे विविध आयाम से जुड़े गूंज महोत्सव का आयोजन सिल्ली स्टेडियम परिसर में 18, 19 एवं 20 दिसंबर को होगा। गूँज महोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं।
गूँज महोत्सव-2022 को लेकर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि तीन दिनों के महोत्सव में कई योजना और सेवा की शुरुआत की जा रही है। हम सभी को मिलकर सृजन के प्रयासों को मूर्त रूप देना है ताकि वर्तमान के साथ भविष्य की पीढ़ियां अवसरों को अपने पक्ष में कर सके।