राँची

राँची: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जाना कुशलक्षेम

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पेयजल एंव स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सोमवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के न्यू ट्रामा सेंटर में भर्ती भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के पिता पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमेंद्र प्रताप देहाती से मिलने पहुँचे एवं उनका हाल-चाल जाना। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पूर्व मंत्री का ईलाज कर रहे चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें साँस की नली में संक्रमण और यूरिन में समस्या है।

इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भोजपुरी में हेमेंद्र प्रताप देहाती से बातचीत की तथा चाचा कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कनहर सिंचाई परियोजना में पानी देखे के बा। इस दौरान भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही भी मौजूद थे। इसके अलावे मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रिम्स में ईलाजरत गढ़वा के मरीजों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना एवं उनके बेहतर ईलाज हेतू चिकित्सकों को समुचित निर्देश दिया।
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इन सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Related posts

श्री जीण माता प्रचार समिति का सावन सिंधारा 15 अगस्त को स्वर्णभूमि बैंक्वेट में

admin

झारखंड के सभी स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद

admin

राँची : बाबूलाल ने चंपाई को लेकर एक्स पर किया पोस्ट

admin

Leave a Comment