राँची

राँची: चैंबर का प्रतिनिधिमंडल उद्योग सचिव वंदना डाडेल से मिला, औद्योगिक विकास में बाधक प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतू वार्ता

उद्यमियों संग वार्ता हेतू जनवरी में चैंबर भवन आएँगी वंदना डाडेल : मंत्री

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): औद्योगिक विकास में बाधक कुछ प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमण्डल उद्योग सचिव वंदना डाडेल से प्रोजेक्ट भवन कार्यालय में मिला।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं के विकास को जरूरी बताते हुए कहा कि कई औद्योगिक क्षेत्रों में अप्रोच रोड़ तक की सुविधा नहीं है, जिससे उद्यमियों को कठिनाई हो रही है। जरुरी है कि जियाडा द्वारा प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थित औद्योगिक संगठनों को सफाई और मेंटनेंस के लिए अधिकृत किया जाए। उन्होंने नीम स्कीम की योजना का लाभ राज्य के 75 फीसदी एसटी लाभार्थियों के लिए आरक्षित करने, पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने और एमएसएमई द्वारा उत्पादित उत्पादन का 25 फीसदी क्रय झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित किए जाने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए जरुरी है कि उद्योग विभाग द्वारा स्टेकहोल्डर्स के साथ एक नियमित अंतराल पर सीधा संवाद किया जाए।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के आग्रह पर उद्योग सचिव वंदना डाडेल ने जनवरी माह में चैंबर भवन में स्वयं उपस्थित होकर राज्य के उद्यमियों के साथ वार्ता करने की बात कही। इस प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित भूखण्ड की लीज अवधि 30 वर्ष से बढाकर पूर्व की भांति 99 वर्ष करने, औद्योगिक क्षेत्र में भूमि आवंटन प्रक्रिया में संशोधन करने, वाणिज्यकर विभाग द्वारा एसजीएसटी के रिम्बर्समेंट में दिखाई जा रही उदासीनता पर कार्रवाई करने, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए वनोपज से इथनॉल बनाने में फॉरेस्ट प्रोड्यूज का उपयोग किए जाने, जियाडा द्वारा निर्गत किए जाने वाले डेट ऑफ प्रोडक्शन सर्टिफिकेट के समय पर नहीं मिलने से परेशानी, जेएसएमडीसी से उद्योगों को कोयले की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और भूमि की कीमत के किस्त भुगतान की अवधि को पुनः विस्तारित करने की माँग की गई।

उद्योग सचिव ने सभी मुद्दों पर साकारात्मक रूख दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

इस प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, उद्योग उप समिति चेयरमेन बिनोद अग्रवाल, तुपुदाना इंडस्ट्रीज एसोसियेशन से सुरेंद्र सिंह, अजय भंडारी, बिनोद तुलस्यान, आनंदेश्वर, कोकर इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल शामिल थे।

Related posts

आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह राँची महानगर प्रभारी बनाए गए जितेन्द्र सिंह

admin

स्पीकर ने दिनदहाड़े की लोकतंत्र की हत्या: अमर बाउरी

admin

अभिजीत राज ने राजनाथ सिंह के धनबाद परिवर्तन यात्रा को लेकर साधा निशाना,बोले – “पैसा बाँटने के बाद भी भाजपा का कार्यक्रम रहा सुपर फ्लॉप”

admin

Leave a Comment