गोमिया

गोमिया : मधुमक्खी के हमले से घायल हुए महिला की मौत….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के होसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत जमकडीह गांव की महिला मुंदरी देवी की मौत मधुमखियों के काटने से हो गई।
इस संबंध में मृतिका की पुत्रवधू बसवा देवी ने बताया कि उसकी सास मुंदरी देवी,जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष है। सोमवार को उसकी सास तेनुडैम किनारे लकड़ी चुनने गई थी, उसी दौरान मधुमखियों ने उनपर हमला कर दिया।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।आनन फानन में इलाज हेतु गोमिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज करने के पश्चात कहा कि अगले 24 घण्टे में वह ठीक हो जाएगी।इसके बाद उन्हें घर ले आया गया, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

Related posts

कसमार : बाल विवाह का अंत को लेकर हितधारकों के साथ बैठक

admin

गोमिया में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को चाकू मारकर किया घायल

admin

तेनुघाट में अपराध गोष्ठी आयोजित, मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर पदाधिकारियों को बधाई

admin

Leave a Comment