गोमिया

गोमिया : मधुमक्खी के हमले से घायल हुए महिला की मौत….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के होसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत जमकडीह गांव की महिला मुंदरी देवी की मौत मधुमखियों के काटने से हो गई।
इस संबंध में मृतिका की पुत्रवधू बसवा देवी ने बताया कि उसकी सास मुंदरी देवी,जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष है। सोमवार को उसकी सास तेनुडैम किनारे लकड़ी चुनने गई थी, उसी दौरान मधुमखियों ने उनपर हमला कर दिया।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।आनन फानन में इलाज हेतु गोमिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज करने के पश्चात कहा कि अगले 24 घण्टे में वह ठीक हो जाएगी।इसके बाद उन्हें घर ले आया गया, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।

Related posts

बाल विवाह समाप्त करने को लेकर महिला थाना में शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

admin

आजसू पार्टी का गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल

admin

सवा बारह करोड़ रूपये की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन 6 सड़क का कार्य किया जाएगा: ड़ा. लंबोदर महतो

admin

Leave a Comment