निरसा

राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी का मिलन समारोह बलियापुर प्रखण्ड में सम्पन्न कई दल के कार्यकर्ताओं ने थामा पार्टी का हाथ

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद(खबर आजतक) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मिलन समारोह बलियापुर प्रखंड के कारीटांड़ ग्राम में संपन्न हुआ ! इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के झारखण्ड प्रदेश सचिव उमेश गोस्वामी उपस्थित हुए ! उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में विभिन्न दल से दर्जनों कार्यकर्ता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी को श्री गोस्वामी ने पार्टी का पट्टा दे कर पार्टी में स्वागत कर शामिल किया साथ ही बलियापुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में कैलाश कुमार गोप को मनोनीत किया गया ! इसके अलावा मालती देवी को गोविंदपुर प्रखंड के महिला प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया ! वहीं गोस्वामी ने कहा कि इनके नेतृत्व में बलियापुर एवं गोविंदपुर में पार्टी मजबूती से कार्य करेगी और इसके साथ साथ पार्टी धनबाद जिले में विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेगी ! यहाँ की जनता पूर्व के जनप्रतिनिधि से ऊब चुकी है क्यूंकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विकास के लिए नहीं सोच रहे केवल चारों तरफ बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है ! आज धनबाद की जनता एनसीपी के ऊपर विश्वास एवं भरोसा जता रही हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह जिस प्रकार पलामू जिले में विकास का कार्य कर रहे हैं उसी प्रकार एनसीपी के नेतृत्व में पूरे झारखंड में विकास का कार्य किया जाएगा ! बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी 2023 में जिले के सभी प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय पर जनहित की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन चलाएगी ! इस बैठक में रामू महतो, उत्तम गोप, जीवन लाल यादव, राजेश गुप्त, दिनेश गोप, महेश्वर गुप्त, अनिल महतो, कमल किशोर, जनार्दन निवास, चंद्र माजी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए !

Related posts

धनबाद : झारखंड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का जिला सम्मेलन 10 फरवरी 2023 को निरसा में

admin

झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment